हकीकत पता पड़ने पर समाज के नाम से फिर बदला नाम
मतगणना के दिन बेटे का जन्म बताकर उसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने वाली मुस्लिम महिला का दावा फर्जी निकला। छानबीन में कुछ और ही हकीकत सामने आई। दरअसल महिला का बेटा 23 मई को नहीं, बल्कि 12 मई को 12.59 बजे वजीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पैदा हुआ था। इस खुलासे के बाद बेटे के जन्म को लेकर महिला के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही उसने अपने बेटे को नाम भी बदल दिया है।
इस सच्चाई का खुलासा होने के बाद प्रधानमंत्री के नाम पर अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने का दावा करने वाली मुस्लिम महिला मैनाज ने भी यू टर्न ले लिया है। मैनाज ने कहा कि समाज उनपर दबाव बना रहा है कि बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखने पर भविष्य मे उसके सामने कठिनाई आएगी। इस पर उसने अपने बेटे का नाम अल्ताफ अहमद रखने का फैसला किया है।हालांकि मैनाज का कहना है कि वह बेटे का नाम मोहम्मद मोदी भी रखेगी।