देवास शाजापुर लोकसभा के नए सांसद महेंद्र सिंह सोंलकी आज सोशल मिडिया में बहुत ट्रोल हुए।
जिसका कारण सिर्फ इतना हे की उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद देवास में विजय जुलुस न निकालते हुए इंदौर शहर में विजय जुलुस निकाल लिया जो आज 2 जून को शाम मरीमाता गणेश मंदिर से खुद के निवास स्थान तक का था। जिसकी सुचना सोशल मिडिया पर आग की तरह फैल गई उसके बाद लोगो ने सोशल मिडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
किसी ने लिखा की “देवास की जीत की ख़ुशी को इंदौर में क्यों मनाया जा रहा हे क्या इंदौर के लोगो ने उन्हें वोट दिया”। तो किसी ने लिखा- “मोदी जी के लगाए मेले में सबको खिलोने मिल गए अब 5 साल तक खेलते रहो” ।
किसी ने लिखा- “नए सांसद जी इंदौर में विजय जुलुस निकाल रहे हे मतलब गेरो पर करम, अपनों पर सितम”।
वही किसी ने लिखा – “कभी दिल न लगे दिलदार हमारी गली इंदौर आ जाना”
साथ ही किसी ने लिखा – “बीजेपी के सांसदों अबकी बार काम कर के खुद का नाम कर लेना, हर बार मोदी के नाम से भंडारे में पूड़ी पनीर खाने को नहीं मिलेगा”। वही किसी ने लिखा – “किसी को भी समझ नहीं आएगी क्योकि यह राजनीती हे”। एक ने यह भी लिखा- “खाए जलेबी देखे समोसा- जुलुस”
कुल मिलाकर देवास के लोगो में नाराजगी देखने को मिली क्योकि उन्होंने मोदी के कारण जिसे यहां का सांसद चुना उसे सबसे पहले यही देवास के लोगो के बीच ख़ुशी माननी थी।