सेन थाॅम एकेडमी में वेट-ओ-वाइल्ड डे ने किया ‘पर्यावरण सुरक्षा का आह्वान’

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में ‘वेट-ओ-वाइल्ड डे मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देष्य वर्षा का आह्वान करते हुए वनस्पति, पर्यावरण एवं जंगली जीवों की सुरक्षा का संदेष विद्यार्थियों तक पहुॅंचाना था।
कार्यक्रम की शुरूआत कई रंगारंग एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से हुई। प्रत्येक नृत्य प्रस्तुति संदेशप्रद रही – जैसे इंद्रधनुष आधारित नृत्य- एकता का प्रतीक, गरजे गजराज नृत्य-जंगली जीवों की रक्षा का प्रतीक एवं जल संरक्षण जैसे गंभीर विषयों पर आधारित नृत्य।
विद्यालय परिसर में ही विषय आधारित एक ऐसी मंच सज्जा प्रस्तुत की गई जिसमें रखी प्रत्येक वस्तु ने अपने यथार्थ को जीवंत किया।
विद्यालय ने नन्हें – मुन्नें बच्चों को उपहार स्वरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेषात्मक वस्तुए प्रदान की। विद्यालय शिक्षिका सुश्री खुशबू तलरेजा एवं श्रीमती वैशाली उपाध्याय ने बच्चों को इस दिवस का महत्व एवं पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए संदेश दिये।
रिम-झिम फुहारों में नृत्य का आनंद लेते हुए बच्चों ने अंत में पौधारोपण कर इस दिवस को सार्थकता प्रदान की। विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने ने बच्चों के इस उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण हेतु भविष्य का सजग प्रहरी बताया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के लिटिल एंजिल्स अंषिका परवाल एवं याषिका राजपूत द्वारा तथा आभार विद्यालय शिक्षिका श्रीमती स्मृति गुप्ता द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply