देवास। बैंक ऑफ बड़ौदा के 112 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा देवास शाखा द्वारा दृष्टिहीन विद्यालय में 7 पलंग एवं 1 वाशिंग मशीन भेंट की गई । इस अवसर पर बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक भीकमसिंह, ललित नंद मेहर, महिपाल शाह, अमित राठौर, पियुष गोर्या तथा संस्था की प्राचार्य शिल्पा दीवान उपस्थित रहीं।