मुशब्बिर ने सोशल मिडिया में राज बनकर लड़कियों के रुपये और आबरू को लुटा

देवास/ देश में चारो और सोशल मिडिया चरम पर हे, व्यक्ति हर मिनिट इसका उपयोग कर रहा हे। फिर ऐसे में बदमाश लोग कैसे इससे दूर रह सकते हे। जो इसका सही उपयोग न करके सदुपयोग ही करेंगे। देवास में भी एक मामला सामने आया।
एक नाबालिग लड़की ने सिविल लाइन थाने में राज मतलब मुशब्बिर के खिलाफ बलात्कार, ब्लेकमेलिंग और पास्कोएक्ट जैसी धाराओं में मामला दर्ज कराया। जाँच से पता चला की मुशब्बिर अपना नाम लड़कियों को राज चौहान बताता था और उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर उनकी आबरू लूटकर अश्लील फोटो और वीडियो बनता था। बाद में उन्ही लड़कियों को ब्लेकमेल कर उनसे पैसे भी ऐठता था। उसके पास से कुछ लड़कियों के एटीएम् भी बरामद हुए हे। संदेह हे की वह इन फोटो और वीडियो को किसी पोर्न साइड पर अपलोड कर उससे भी पैसे कमाता हो।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply