देशभर के कलाकार देवास आएंगे
देवास । अभिरुचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान तथा रोटरी क्लब ऑफ देवास के तत्वाधान में तीन दिवसीय चित्रकला पर शिविर व साहित्य संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में भाग लेने के लिए देशभर से राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार देवास आएंगे । रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित ने बताया कि चित्रकला पर ऐसा आयोजन देवास में पहली बार होने जा रहा है जिसमें देश के 22 कलाकार शिरकत करेंगे जो कि 26,27एवं28 जुलाई तक तीन दिन रहेगा।
26 जुलाई से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश शिविर का उद्दघाटन सुबह 11 बजे परिणय वाटिका भोपाल रोड पर करेंगे व कला पर चर्चा करेंगे तथा अन्य कलाकारों के साथ साथ कला रसिकों व विद्यार्थियों से रूबरू होंगे । 27 जुलाई को आमंत्रित चित्रकारों का चित्रांकन शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होगा । 28 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे से कला में बच्चों के बेहतर भविष्य और वर्तमान में इसकी स्थिति व शैक्षणिक महत्व पर भी उद्देश्यपूर्ण चर्चा और शिविर में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी रखी जायेगी जिसका अवलोकन देवास के सभी कला प्रेमियों के लिए रहेगा । यह तीन दिनी आयोजन परिणय वाटिका में किया जाएगा ।