पायोनियर पब्लिक स्कूल में पदभार ग्रहण संपन्न

देवास। पायोनियर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सदस्य का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इसमें हेड गर्ल चंचल वास्कले, हेड बॉय शोभित गुप्ता, चारों हाउस के कप्तान, हिमालय हाऊस से तुषार पडियार, सतपुड़ा हाऊस से गौरव शर्मा,विंध्य हाऊस से आयुषी अग्रवाल एवं नीलगिरी हाऊस से निशा सोलंकी, स्पोट्र्स कप्तान राशि सांगते, निखिल दायमा, कुलदीप यादव, गीतेश थोरात सभी ने अपने अपने पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।
इस अवसर पर प्राचार्य हर्षलता शर्मा ने छात्र परिषद के विभिन्न पदाधिकारियों को बेच लगाकर एवं सैश पहनाकर सम्मान किया एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तदायित्व संभालने के लिये साहस की आवश्यकता होती है। नेतृत्व क्षमता के साथ टीम के विचारों को सम्मान देकर मूल्यों को अपनकर व्यक्ति अपने कार्य का निर्वहन करता है तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 वीं की मुस्कान पटेल एवं पूर्वांशी मुकाती ने किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply