पार्षद के भेदभाव एवं निगम अधिकारियों के झूठे आश्वासन से त्रस्त होकर

वार्ड 21 के रहवासियों ने किया चक्काजाम
देवास। वार्ड क्र. 21 में गंगा नगर, अनिलश्री नगर, सांई विहार, बजरंग नगर की सडकों पर कीचड़ फैलने से यहां के रहवासी परेशान है। पूर्व में भी यहां पर रोड बनाने की मांग को लेकर युवक कांगे्रस नेता अक्षय बाली ने कीचड़ में समाधी ली थी उस समय अधिकारियों ने 20 दिन में रोड के सुधार कार्य का आश्वासन दिया था। लेकिन 20 दिन पूरे होने के बाद भी उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उनके इस झूठे आश्वासन से नाराज होकर वार्डवासियों ने 29 जुलाई को पुन: युवक कांगे्रस नेता अक्षय बाली के नेतृत्व में एबी रोड गंगा नगर हीरो होण्डा शो रूम के सामने चक्काजाम कर दिया। एक घंटे बाद निगम अधिकारी चक्काजाम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने पुन: आश्वासन दिया तब जाकर वार्डवासियों ने चक्काजाम समाप्त किया। बाली ने बताया कि अगर इस बार भी आश्वासन झूठा निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर शीला देशपाण्डे, ओम राठौर, पवन गोजावत,अम्बाराम चावड़ा, राहुल व्यास, आयुष्मान पाटीदार, वासु घारू,कलीम अशरफी, हिमांशु नागर, विलास देशपाण्डे, राजू सिसोदिया, मनोहर सूर्या, पवन शुक्ला, अनील यादव, विकास बाली, रोशन, श्री मण्डलोई, अंकित मंडलोई सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply