निशुल्क ऑन लाईन छायाचित्र प्रतियोगिता

देवास। कला संस्था कला कुंभ फोटोग्राफी क्लब छायाचित्रों की एक ऑनलाईन जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। संस्था सचिव उत्कर्षा सोनी ने बताया कि मानव जीवन में जल का महत्व विषय पर केन्द्रित प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित की जाएगी व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक (विद्यार्थी एवं अन्य) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को 14 अगस्त से पहले 8 बाय 12 की फ्रेम में कम्पोज ज्यादा से ज्यादा 2 एमबी की साईज में छायाचित्र स्वयं के मेल से संस्था के ईमेल पर भेेजना होगा।
कलर एवं ब्लेक एण्ड व्हाईट छायाचित्र आमंत्रित है। दोनों ही श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे जिसकी घोषणा 19 अगस्त 2019 विश्व फोटोग्राफी दिवस पर की जाएगी। विजेताओं को छायाचित्र की प्रदर्शनी में प्रमाण पत्र, मैडल से सम्मानित किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए कलाकुम्भ फोटोग्राफी क्लब, 159, हैबत रॉय मार्ग, नोवेल्टी चौराहा पर संपर्क करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply