देवास। ग्लोबल वार्मिंग से धरती के पर्यावरण में आ रहे विपरित परिणामें को कम करने के उद्देश्य से लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी देवास द्वारा अपने स्थाई कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय एबेनेजर हायर सेकण्डरी स्कूल मेंढकी रोड पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनके रख रखाव का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला. ओ.पी. बंसल, सचिव ला.प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला. विशाल अग्रवाल, ला. मधु बंसल, ला. नीलकमल गुप्ता, ला. गायत्री अग्रवाल, ला. अशोक जोशी, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. डॉ. के.के.धूत, ला. आर.सी.पालीवाल, ला.डॉ. योगेश वालिम्बे, ला. आर.पी.अग्रवाल, ला. डॉ. आर.सी. शर्मा एंव ला. एम.एस.डाबी आदि सदस्य उपस्थित रहे।