देवास। द हिमालय एकेडमी, राधागंज में कक्षा नर्सरी से 2 री तक के विद्यार्थियों को पर्यावरण से जोडऩे के लिये ग्रीन डे सेलिब्रेशन किया गया। सभी विद्यार्थी ग्रीन ड्रेस में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। अधिकांश विद्यार्थी ग्रीन बेग, ग्रीन टिफीन, ग्रीन बॉटल, ग्रीन वेजीटेबल एवं ग्रीन फ्रुट्स लेकर आये तथा विद्यालय का स्टाफ भी ग्रीन डेऊस में उपस्थित हुआ।
इस अवसर पर गायत्री गुप्ता, वैशाली कुशवाह, प्रीति खिंची, ज़ेबा अली, खुशबू चौहान, यशस्वी ठाकुर, मोनिका परिहार, शिरीन गज़धर, ललिता महोबा, निधि सोनी, उमा चावड़ा, प्रिया सोनी, पूजा शर्मा, वर्षा बैस, सरिता गालोदिया, श्रेया ठाकुर, प्रियंका मण्डलोई, रानी यादव, अर्शिफा शेख, भारती पंवार, भाग्यश्री कोलते, दीपिका अहिरवाल, दिलीप राठौड़, दीप सिंह राजपूत, प्रवीण अम्बेकर, परमानन्द राठौर, आदर्श पटेल, असलम नागौरी, आशीष चौधरी, नवीन्द्र दलाल की उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा पौधों एवं वनस्पतियों पर कविताएँ एवं गीत प्रस्तुत किये गए। अंत में प्रतीक्षा राठौर, शारदा राठौर, द्वारा विद्यार्थियों को ग्रीन स्वीट्स एवं ग्रीन फ्रूट्स वितरित किये गए।
कार्यक्रम का संचालन अर्पिता पाण्डेय, कामाक्षी हारोड़ ने किया एवं आभार हिमानी शर्मा ने माना। उपरोक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी ।