प्रवीण श्रीवास्तव हुए सम्मानित
देवास। विगत दिनों अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कार्यसमिति की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित की गई जिसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश की तीनों इकाई के प्रमुख उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय थे। अध्यक्षता राजेश रायजादा ने की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि अतिशीघ्र भोपाल में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर संपूर्ण भारत में प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर महासभा को और अधिक बल प्रदान कर संपूर्ण रूप से सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूव प्रयास किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव को देवास समाज की सुदृढ सेवा कर संबल प्रदान करने हेतु विशेष रूप से उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित कर महत्वपूर्ण कार्यो का उल्लेख किया गया। समूचे देवास समाज ने उन्हं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, राम श्रीवास्तव, अशोक निगम, दीपक श्रीवास्तव, आशीष निगम, आशुतोष एम कुमार, शैलेष कानूनगो, जितेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र दीपक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, निमेश श्रीवास्तव, महिला मण्डल अध्यक्ष सीता श्रीवास्तव उपस्थित थे।
उक्त जाकारी मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।