साऊथ कोरिया मे म.प्र. के जम्प रोप पदक विजेता खिलाडियों ने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से की मुलाकात

देवास। एशिया एण्ड पेसिफिक जम्प रोप चौम्मपियनशिप साऊथ कोरिया में पदक विजेता खिलाडियों ने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से दिल्ली स्थित उनके ऑफिस में मुलाकात की। उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इण्डिया के कोषाध्यक्ष एवं जम्प रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से सोमवार को एशिया एण्ड पेसिफिक जम्प रोप चौम्पियनशिप साऊथ कोरिया मे पदक विजेता खिलाडियों ने जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इण्डिया की सीईओ श्रीमती सुनीता जोशी एवं कोषाध्यक्ष अबरार एहमद शेख के साथ मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया।
मंत्री किरेन रिजिजू ने जम्प रोप की सराहना करते हुए जम्प रोप को फिजिकल फिटनेस के लिए सबसे अच्छा बताया साथ कहॉ कि मैं एशिया एण्ड पेसिफिक जम्प रोप चौम्पियनशिप साऊथ कोरिया मे पदक जीतने वाले युवा जम्प रोप खिलाडियों से मिलकर बहुत खुश हूँ। रस्सी कूद सभी खेलों मे एथलटों के लिए फायदेमंद है। साथ ही उन्होने जम्प रोप खिलाडियों को फिट इंडिया केम्पेन से जुडने को कहॉ। मध्य प्रदेश की सौम्य अग्रवाल, वेदांग दुबे, कबीर खान, दुष्यंत शिंदे, जुबीन लालावत, लाओत्स शर्मा ने मुलाकात के दौरान साऊथ कोरिया मे जीते हुए अपने अपने पदको की जानकारी दी। इस अवसर पर हरियाणा जम्प रोप संघ के महासचिव बीर सिंह आर्य भी मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply