सी.बी.एस.ई द्वारा चलाए जा रहे ”फिट इंडिया मुवमेंट” के अंतर्गत ज्ञान सागर अकादमी, मुखर्जी नगर देवास में ”फिट इंडिया हिट इंडिया ” थीम पर एनुअल स्पोर्टस मीट का सफल आयोजन हुआ। दो दिवसीय स्पोर्टस मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति रेखासिंह, प्रिंसिपल ज्ञान सागर गल्र्स इंटरनेशनल कालानी बाग द्वारा ज्ञान सागर अकादमी के स्पोट्स कैप्टन ज्योतिरादित्य सिंह दांगी को ओलंपिक मशाल का प्रतिरुप सौंप, व गुब्बारे छोड़कर किया गया। विद्यालय में गठित विभिन्न हाउसेस सत्य, शील, पराक्रम और विवेक के छात्र सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट के द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात् कक्षा 6टीं से 8वीं तक के छात्रों द्वारा रस्सी कूद का अद्भूत प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमति रेखासिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से ” डिजिटल गैजैट पर गैम्स खेलने की अपेक्षा प्रत्यक्ष रुप से शारीरिक गतिविधियों को अपनाने का आव्हान किया।” दो दिवसीय मीट में वाॅलीबाॅल, खो-खो, रस्साकशी, एवं विभिन्न एथलेटिक गतिविधियाँ सम्पन्न हुई। समापन पर विद्यालय प्राचार्य संदीप महाजन द्वारा खिलाड़ियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित कर, सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को श्रेय दिया अंततः आभार विद्यालय सचिव कु. संस्कृति भौंडेले ने माना ।
उक्त जानकारी विद्यालय क्रीडा अधिकारी श्री शैलैंद्र चैहान व सुश्री पूजा सैंधव ने प्रदान की।