मंत्री ने केन्द्र की योजनाओ का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया पर सांसद एवं विधायक को भूले- पूर्व महापौर शर्मा

देवास। निवृत्तमान महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड क्रं. 15 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तैयार मकानो के गृह प्रवेश एवं आगामी प्रधानमंत्री आवास योजना से बनने वाले 1310 हितग्राहियो के मकान का भूमि पूजन और केन्द्र की अमृत योजना की पाईप लाईन का लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि क्षेत्रीय सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक को नही बुलाना गंभीर त्रुटि है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री सज्जनसिंह वर्मा उपस्थित थे। जबकि यह सरकार के प्रोटोकाल स्पष्ट उल्लंघन है और पेड स्थल पर अन्य जनप्रतिनिधियो का नाम तक जोडऩा उचित नही समझा। प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलते हुए उसे मुख्यमंत्री आवास योजना के बने हुए मकान बताए गए है। जबकि आज दिनांक तक मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से कोई फंड प्राप्त नही हुआ है। यह भी एक गंभीर त्रुटि है। क्षेत्रीय सांसद द्वारा यह भी कहा गया कि वह लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply