देवास/ आज के दौर में आवश्यक हो गया है कि उद्यमी नयी तकनीक व नए तौर तरीके अपनाएँ। शासन की पहल सरकारी ई- बाजार (GEM Portal) ने आज नए रास्ते खोल दिए हैं। डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में जैम में अपार संभानाएँ हैं। यह बात लधु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश मुकाती जी ने सरकारी ई- बाजार (ळमड च्वतजंस) पर आयाजित कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कही। लधु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचीव व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीर मुंदडा ने संगठन द्वारा किये जा रहै कार्यों व आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला वहीं समय समय पर इस तरह की कार्यशालाएं आयाजित कराने की आवश्यकता बतायी। 
विगत दिवस सेडमैप द्वारा सरकारी ई – पोर्टल के माध्यम से शासकीय खरीद – फरोख्त के इच्छुक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संचालक/ प्रतिनिधि और सेवा प्रदाता के लिए होटल खेडापति इंटरनेशनल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय,भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में भोपाल से आए जैम पोर्टल परामर्शदाता संजय डहेरिया द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्हाने पोर्टल में पंजीकृत उद्यमियों को इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान भी बताए।
लधु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष संजय तलाटी व अन्य कार्यकारीणी सदस्य, सेडमैप-इन्दौर के क्षे़़़त्रीय अधिकारी दिनेश खरे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास के वरिष्ठ प्रबंधक मंगल रायकवार विशेष अतिथि थे। देवास जिले से आए 66 उद्यमियों की प्रतिभागीता रही।

