बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने हर वर्ष श्रेष्ठ परिणाम देतें हैं। इस वर्ष भी सीजी के 6 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा( नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेन्स टेस्ट ) क्वालिफाई। क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों में
अक्षत खरे 92.68
सलोनी ढोते 94.12
वर्षित वाकसर 83
रुद्रप्रताप सिंह बेस 60
हर्षित वर्मा 62
निहारिका धारीवाल 67.3 परसेंटाईल स्कोर किया।
इस वर्ष सीजी के 12 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स भी क्वालिफाई की।
बोर्ड परीक्षाओं मे भी लगातार श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स के 10 विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 12वी मे भी 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये।
शहर में ए बी रोड पर स्थित शिक्षण संस्थान पिछले पंद्रह वर्षों से बोर्ड के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु जानी जाती है। कोरोना काल में भी इस संस्था के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुये ये सिद्ध कियाा की विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
पिछले चार वर्षों में संस्था के 4 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस, 84 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स व 42 विद्यार्थियों ने नीट क्वालिफाई की। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं मे भी संस्था के विद्यार्थियों ने जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वर्ष 2021 में देवास टाॅपर सहित सी जी ट्यूटोरियल्स के 24 विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक।
17 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
जिसमे अनुष्का शुक्ला 97.6 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के संचालक श्री आशीष गुप्ता जी का यही मानना है कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य व्यवहारिक व व्यवसायिक ज्ञान भी विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।