रुद्र गोयल फिर नेशनल चैंपियन

रुद्र गोयल फिर नेशनल चैंपियन

देवास। पूरे देश के लगभग 20 राज्यों के विद्यार्थियों के बीच मास्टरमाइंड कंपनी द्वारा आयोजित अबेकस नेशनल कंपटीशन में रुद्र गोयल नेशनल चैंपियन बने, उन्होंने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । पूरे भारत से लगभग 2000 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था इसमें रुद्र रितेश गोयल ने गणित आधारित अबेकस चैंपियन कंपटीशन में नेशनल चैंपियन की ट्रॉफी प्राप्त की ।पिछले वर्ष इसी कंपटीशन की स्टेट लेवल में भी रूद्र गोयल प्रथम विजेता थे। डॉ पोरवाल मास्टरमाइंड अबाकस सिविल लाइन देवास के विद्यार्थी रुद्र बड़ी से बड़ी टेबल बिना रुके बोल पाते हैं और उनका गणितीय कैलकुलेशन बहुत तेज है उनकी सफलता पर मास्टरमाइंड अबेकस केंद्र की डायरेक्टर श्रीमती माधुरी पोरवाल ने हर्ष व्यक्त किया है। रुद्र की इस सफलता पर पूरे गोयल परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय रुद्र की मेहनत और मातारानी की कृपा को दिया है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay