
FFGS ओलंपिक 2025 का वार्षिक खेल उत्सव: उत्साह, परिश्रम और खेलभावना का भव्य प्रदर्शन
देवास। फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल (FFGS) में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह उत्साह, ऊर्जा और अनुशासन का अनुपम उदाहरण बना। विद्यालय परिसर पूरे दिन करतल-ध्वनि और विद्यार्थियों के उत्साह से गूंजता रहा। मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर श्री अभिषेक दोशी और एकैडमिक डायरेक्टर डॉ. एस. परिमला ने ध्वजारोहण और बैलून रिलीस कर खेलोत्सव का शुभारंभ किया।
चारों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित मार्च-पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हेड बॉय सूरज पटेल, हेड गर्ल संजना कौर , डिसिप्लिन कैप्टन लक्ष्य सुगंधी एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी चाहत पटेल के नेतृत्व में टॉर्च-बियरिंग व शपथ ग्रहण ने पूरे मैदान में खेल-भावना की गरिमा स्थापित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इंस्ट्रुमेंटल म्यूज़िक, आकर्षक T-20 डांस प्रस्तुति, साड़ी ड्रिल, जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों की सामूहिक पीटी, पिरामिड, जूडो एवं योग प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे।प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियाँ निरंतर गूंजती रहीं।
100 मीटर रेस में 1st यश जैन, रिनिशा, भानुप्रताप, भाग्यश्री चौहान, अक्षत विश्वकर्मा, अंशिका व्यास, 2nd अनमोल, यशिका,अथर्व वर्मा, ऋषिका गौड़, चंदन , वैष्णवी।
3rd अयांश दानी, अदिति चौबे, उमेर शेख, आर्या तिवारी, विजय पटेल, अश्विना पंवार।
क्रमशः जूनियर और सीनियर वर्गों में रहें।
200 मीटर रेस में 1st सत्यार्थ पांचाल, सान्वी, राजवीर लोधी, स्वरा पवार, वेदांश जैन,वैष्णवी वर्मा, 2nd वैद जाधव, केटीआरा अहमद, चेतन सिंह, पंखुड़ी गौड़, केशव गौड़, विधि दिवथे।
3rd उज्ज्वल बालोदिया, प्रियांशी मकवाना,निखिल राजोरिया, जस्मिन कौर,बंटी गौड़, दीपिका पटेल क्रमशः जूनियर और सीनियर वर्गों में रहें।
हर्डल रेस में 1st वंश पटेल, श्रेया झाला, मंगल गुर्जर, चहेती जैन, युवराज सिंह राठौड़, त्रिआक्षा मुकाती, 2nd अनमोल जाट, गीत कैली, हर्षित, प्रीति पंवार, प्रतिशत निगम, सरगम कुमारी।
3rd हुसैन मेहर, अनुष्का परमार,डेलिशा रघुवंशी जूनियर और सीनियर वर्गों में रहें।
टीम समन्वय का शानदार प्रदर्शन करते हुए रिले रेस बॉयज में फ्लेमिंगो हाउस और गर्ल्स में फ़ीनिक्स हाउस विजेता रहे।
अत्यंत रोमांचक टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में गर्ल्स और बॉयज दोनों कैटेगरी में फ़ीनिक्स हाउस प्रथम होकर अपनी शक्ति और एकजुटता का लोहा मनवाया। वहीं बास्केटबॉल गर्ल्स और बॉयज दोनों कैटेगरी में नाइटिंगेल एवं फुटबॉल में फेल्कन हाउस विजेता रहा।
खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स फ़ीनिक्स बॉयज में नाइटिंगेल हाउस और सीनियर में फ्लेमिंगो ने उत्कृष्ट रणनीति से बाज़ी मारी।
तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच इस वर्ष का विजेता हाउस फ्लेमिंगो को घोषित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ी (स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर) का सम्मान वीरा जाधव को प्रदान किया गया।जिनकी वर्षभर की प्रदर्शन क्षमता को विशेष रूप से सराहा गया।
मुख्य अतिथि श्री अभिषेक दोशी ने खिलाड़ियों के परिश्रम, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद शारीरिक विकास के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का माध्यम है। खिलाड़ियों को जीत में विनम्र और हार में निराश न होने की प्रेरणा भी दी। विद्यालय के उपप्राचार्य श्री चक्रपाणि जोशी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
उत्साह, उमंग और खेलभावना से परिपूर्ण यह वार्षिक खेलोत्सव तालियों की गूंज और विजयी मुस्कानों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

