बस की टक्कर से घायल मेडिकल छात्रा की मौत

बस की टक्कर से घायल मेडिकल छात्रा की मौत

परिजनों ने किया चक्काजाम

देवास । जिला न्यायालय के सामने 10 मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल मेडिकल छात्रा रीना ठाकुर की छह दिन बाद इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के विरोध में शनिवार को परिजनों और शहरवासियों ने आक्रोश जताते हुए चक्काजाम किया। जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय रीना ठाकुर, जो जवाहर नगर की निवासी थीं, 10 मार्च को स्कूटी से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान जिला न्यायालय के सामने एक बेकाबू बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में रीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों और शहरवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

शनिवार को रीना का शव इंदौर से देवास लाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान आक्रोशित परिजनों और शहरवासियों ने केलादेवी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और रीना के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शांत हुए और अंतिम यात्रा आगे बढ़ाई गई।

प्रदर्शनकारियों की मांगें

  • रीना के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
  • बस मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
  • फ्लाईओवर के नीचे यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य बना हादसों की वजह

रामनगर से बावड़िया तक बनाए जा रहे दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर डिवाइडर निर्माण कार्य जारी है। इस वजह से फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक वहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay