पूछता है देवास – लॉक डाउन 4 को लेकर नई गाइड लाइन कब तक होगी जारी?

-आज लॉक डाउन 4 को तीसरा दिन
-कल हुई प्रेस वार्ता को अब तक 24 घण्टे हुए
देवास। भारत मे कोरोना को लेकर लॉक डाउन चल रहा है 17 मई से भारत मे लॉक डाउन 4 शुरू हो गया है। जिसमें हर राज्य, हर शहर की अलग – अलग गाइड लाइन है।
जहाँ तक देवास की बात करे तो देवास में कई सवाल पैदा हो रहे है। पहली बात तो देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र रेड ज़ोन में आ रहा है वही देवास जिले का ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में आ रहा है। जिसको लेकर कई लोगो को यह समझ नही आ रहा है कि बाजार में क्या खुलेगा ओर क्या बन्द रहेगा। किस व्यवसाय को परमिशन मिलेगी और क्या समय रहेगा। ऐसे कई सवाल देवास के लोगो के मन मे उठ रहे है।

आज लॉक डाउन 4 का तीसरा दिन है लेकिन देवास में अभी तक जिला प्रशासन का कोई आदेश जारी नही हुआ है। 19 मई को लॉक डाउन को लेकर प्रेस वार्ता जरूर रखी गयी थी। पर वह एक औपचरिकता मात्र थी, वहां बताया गया था कि लॉक डाउन 4 लगभग लॉक डाउन 3 जैसा ही रहेगा उसमे कुछ फेर बदल होंगे जिसके कि आज शाम तक उसके नए आदेश जारी होंगे। जो आज अभी (20 मई) तक जारी नही हुए है।
कल भी देवास में कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान खोल ली थी जिन पर बाद में कार्यवाही हो गयी। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति है।
अब सवाल यह उठता है कि लॉक डाउन 4 की गाइड लाइन के आदेश कौन ओर कब तक जारी करेगा?

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply