विधायक गायत्री राजे पवार ने लॉक डाउन के चलते ज्ञापन व्हाट्सअप के माध्यम से लिया और कहा की इस विषय पर जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे
देवास/ एम.पी. के अतिथि शिक्षक शासकीय स्कूलो में विगत न्यूनतम वेतन पर अस्थाई शिक्षक है प्रति वर्ष 30 अप्रैल को हमारा कार्यकाल समाप्त होता है, हम लोगों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन भी किये पर अभी तक नियमित नहीं हो पाए कमलनाथ सरकार ने भी उनके शपथ पत्र में 90 दिनों में नियमित करने का आश्वासन दिया था किन्तु उन्होंने भी नियमित नहीं किया।
महोदय वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी के चलते हम लोग अवकाश सत्र अन्य जगह रोजगार प्राप्त नहीं कर पाएंगे अतः आपसे अनुरोध है कि हमारा मई और जून माह का वेतन दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करे जिससे हमे आपकी सहायता से मानदेय मिल सके, ज्ञात है कि मा. प्रधानमंत्री महोदय भी सभी शासन और निजी क्षेत्र से आग्रह कर चुके है कि वेतन आदि का नुकसान किसी भी कर्मचारी का न हो।

