मोहन वर्मा
देवास टाईम्स. कॉम ।।
___________________________________________________________________________
चीनी सामग्री के भारतीय बाजार में विरोध और चीनी हरक़तों का विरोध दर्ज कराने के लिए शहर में आज सुबह 10 बजे कांग्रेस ने मानव श्रृंखला बना कर पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में कलेक्टरेट के सामने प्रदर्शन करना तय किया था ।
कांग्रेसी जब कॉफी हाउस के पास सज्जन भैया का इंतज़ार कर रहे थे इस बीच आरएसएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गणवेश में वहां पहुंच गए और आनन फानन में मानव श्रृंखला बनाकर चीनी सामग्री के विरोध में अपना प्रदर्शन आरम्भ कर दिया । तय समय तक सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह सोलंकी छोटू ही पहुंचे थे जो अपनी देशभक्ति की भावना के साथ दलगत भावना से अलग आरएसएस कार्यकत्ताओं के साथ श्रृंखला का हिस्सा बनकर भारत माता का जयकार करने लग गए।
सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी और तब तक सज्जन भाई और पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर,रेखा वर्मा मनोज राजानी के साथ कुछ कांग्रेसी भी इक्कट्ठे हो गए और प्रदर्शन के लिए कलेक्टरेट पहुंचे तब तक आरएसएस कार्यकर्ता अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कर चुके थे ।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक बार फिर गुटबाजी,अव्यवस्था नज़र आई जबकि आरएसएस कार्यकर्ता अपने परिचितअनुशासन के साथ मौजूद रहे ।
कांग्रेस के आज के इस घोषित प्रदर्शन और आरएसएस के मौके पर चौका लगाने की शहर में दिन भर चर्चा बनी रही ।