दमा एवं श्वास की दिव्य औषधि का नि शुल्क वितरण प्रारंभ

30 अक्टूबर तक प्रतिदिन 10 से 2 और शाम 5 से 8 तक होगा वितरण

देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लिीनिक, जैन मिलन एवं रोटरी क्लब देवास के तत्वावधान में दमा,श्वांस एवं एलर्जी की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण खीर के साथ  नही किया  जाएगा। प्रति वर्ष आने वाले हजारो लाभार्थियों की सुविधा तथा देवास से बाहर के लोगो तक समय से दवा पहुंच सके इसलिए इस दिव्य औषधि की पुडिय़ा का वितरण एवम दवा के सेवन विधि का पर्चा तैयार करवा कर इसका वितरण आज से ही आरम्भ कर दिया गया है। यह औषधि आरोग्य पाली क्लिनिक मैना श्री काम्प्लेक्स ए बी रोड देवास से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एव शाम को 5 से 8 बजे तक तथा बाला जी मेडिकल स्टोर ताराणी कालोनी, सिटी डेंटल क्लिनिक महालक्षमी नगर एबी रोड से नि शुल्क प्राप्त की जा सकती है। इस दवा का वितरण शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर  तक जारी रहेगा ।

शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है। जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर आर सी जैन, सचिव वीर मुकेश जैन बाँझल , रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रो अजीज क़ुरैशी सचिव रोटे. अजय सोलंकी ने सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस दिव्य ओषधि को प्राप्त कर लाभ उठावें।

Post Author: Vijendra Upadhyay