अमलतास हॉस्पिटल ने जरूरतमंद का निःशुल्क उपचार एवम् ऑपरेशन कर मानवता सेवा की

देवास। ग्राम बांगर स्थित अमलतास अस्पताल कोरोना महामारी के समय अपनी सेवा देकर कितने ही कोरोना मरीजो का सफलतम उपचार किया। वही जरूरत मंद लोगो के निशुल्क उपचार कर सेवा कार्य भी किया। अमलतास के पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया कि देवास की रोगी श्रीमती रेखा बाई हरोडे पति श्री रमेश हरोडे, आयु- 44 वर्ष, निवासी 10/4, मल्हार कालोनी जिला देवास को दाहिने स्तन पर कैंसर के कारण कई महीनों से अत्यधिक पीड़ा थी। जिसका उपचार वे इंदौर के एम. वाई हॉस्पिटल में भी करा चुकी थी। किन्तु उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। थक हार कर रोगी दिनांक 15 सितम्बर 2020 को अमलतास हॉस्पिटल में परिक्षण के लिए आई। रोगों की पूर्व जांच रिपोर्ट्स और वर्तमान परिस्थिति के आधार पर उन्हें भर्ती कर अन्य आवश्यक जांच के पश्चात दिनांक 21/09/2020 को राइट कार्सिनोमा ब्रेस्ट का ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन Dr. A.K.Pithawa (MS, FAIS, FMAS, FIAGES) द्वारा सफलता पूर्वक नि:शुल्क किया गया। रोगी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस कारण अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक द्वारा मानवता के आधार पुरी तरह से रोगी का उपचार और ऑपरेशन का खर्च हॉस्पिटल के द्वारा उठाते हुवे पूरी तरह से नि:शुल्क उपचार एवम् ऑपरेशन किया गया। साथ ही मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद भी अगले 1 माह की दवाई नि:शुल्क प्रदान की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay