कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किया आभार

देवास 03 नवम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्‍द्रामौली शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के दौरान स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न होने पर सभी मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍यक्ष रूप से जिला प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग के कारण ही जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay