नकली मावे के कारखाने पर अधिकारियों की टीम ने की कार्यवाही

देवास 25 नवम्बर 2020/ विजयगंज मण्‍डी रोड पर नकली मावा बनाने के कारखाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मंगलवार देर रात कार्यवाही की। प्रशासनिक टीम में डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा और तहसीलदार श्रीमती पूनम तौमर ने टीम के साथ कार्यवाही की। कार्यवाही में करीब 25 किलो नकली मावा तथा डालडा घी के डब्‍बे बरामद किये गये।

Post Author: Vijendra Upadhyay