देवास में इण्‍डस्ट्रियल पार्क पिछले एक वर्ष में बड़ी सौगात

प्रदेश की तरक्‍की का एक वर्ष

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किया था इण्डस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण

————

देवास 30 मार्च 2021/ देवास में इण्‍डस्ट्रियल पार्क पिछले एक वर्ष में एक बड़ी सौगात है। इन्‍दौर-देवास रोड़ पर बनाये गये इण्‍डस्ट्रियल पार्क का नाम महाराज तुकोजीराव पवार पार्क होगा। इण्‍डस्‍ट्रीयल पार्क में सायकिल ट्रेक, पाथ वे, वॉलीबाल, बास्‍केटबाल, बेडमेंटेन, तार फैंसिंग, चैयर, झूले तथा शेड की सुविधा रहेगी। पार्क में पेड-पौधे भी लगाये गये है तथा पूर्व में लगे पेड़ो का संरक्षण भी किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा देवास भ्रमण के दौरान 27 जनवरी को इण्‍डस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण किया गया था।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 जनवरी 2021 को देवास जिले के भ्रमण पर आये थे। देवास में इण्‍डस्‍ट्री पार्क से ही मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया था। इसी के साथ जिले को बहुत सी सौगाते दी हैं। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास में अंतराज्‍यीय बस स्‍टेण्‍ड, मीठा तालाब का सौंदर्यीकरण, माता की टेकरी का विकास, शंकरगढ पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने जैसी अन्‍य सौगाते दी थी। शंकरगढ पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने से एडवेंचर एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा। ऐसा प्रयास किया जायेगा की यहां पर फिल्‍मों की शुटिंग शुरू हो सकेगी। शंकरगढ़ पहाड़ी को सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। शंकरगढ़ पहाड़ी पर पर्यटको और बच्चों के लिए एक्टिविटी की जाएगी, जिससे देवास में पर्यटन को बढावा मिलेगा। 

Post Author: Vijendra Upadhyay