दिव्यांग प्रतिभाओं ने बिखेरा सुरों का जादू

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

दिव्यांग प्रतिभाओं ने बिखेरा सुरों का जादू
———————————

शहर में आज दिव्यांगों के लिए भारत की पहली गायन प्रतिस्पर्धा का ग्रेंड फिनाले आयोजित किया गया जिसमें 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने सुरों का जादू बिखेरा ।
प्रतियोगिता में 51 हज़ार रुपयों का प्रथम पुरस्कार मानसी पांडेय को, 25 हज़ार रुपयों का द्वितीय पुरस्कार श्वेता सोनी को,तथा 15 हज़ार रुपयों का तृतीय पुरस्कार नरेंद्र सेजकर को प्राप्त हुआ ।
ओरेन्जेस तथा चेतना सोसाइटी के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी तथा जिलाधीश आशीष सिंह थे ।
मंत्री दीपक जोशी ने प्रतिभागियों की हौंसलाअफ़ज़ाई करते हुए सभी प्रतिभागियों को 5- 5 हज़ार रुपये तथा आयोजक संस्था को अभिनव प्रयास हेतु 51 हज़ार रुपये देने की घोषणा भी मंच से की ।
कार्यक्रम के निर्णायक सुश्री कलापिनी कोमकली, कमल कामले, चेतना वर्मा,आशीष मजूमदार तथा योगेश दुबे थे
कार्यक्रम में गार्जियन स्कूल,सरस्वती ज्ञानपीठ,गुरु वशिष्ठ स्कूल,गुरुकुल एकेडमी तथा अनामय स्कूल के बच्चों ने संदेश वाहक लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गोपाल बावस्कर ने किया तथा आभार डॉ दीपक वर्मा व मनोज पटेल ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply