वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में कलेक्टर शुक्ला ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वीसी में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ, बीएमओ और सीडीपीओ को वैक्‍सीनेशन महाअभियान के संबंध में दिये निर्देश

—————

देवास 23 अगस्त 2021/ मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जायेगा। जिले में टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ, बीएमओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चैहान, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्‍सीनेशन महाअभियान के संबंध में सभी आवश्‍यक तैयारियां कर ले। एसडीएम तैयारियों की स्वयं मॉनीटरिंग करें। वैक्सीन की आवश्यकता का आंकलन करके पर्याप्त संख्या में वैक्सीन मंगवा ली जाये। जिन व्यक्तियों ने प्रथम डोज नहीं लगाया है उनकी ग्राम पंचायतवार सूची तैयार करें तथा सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करें। जिन व्यक्तियों को दूसरा डोज लगना है उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर उन्हें किस समय कौन से सेंटर पर वेक्सीन लगवाने के लिए आना है इसकी पूर्व से सूचना दे दी जाये। प्रयास करें कि दूसरा डोज शतप्रतिशत व्यक्तियों को लग जाये। वैक्‍सीनेशन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रेरित करें। मैदानी शासकीय अमले के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अन्त्योदय समिति के सदस्यों से अभियान में सहयोग लेकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर तक लाया जाये।   सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वैक्‍सीन का एक भी डोस वेस्‍ट न हो। जिले में किसी भी जगह लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन होने तथा वैक्‍सीन की कमी होने पर वैक्सीन तुरंत पहुंचाई जाएगी। सभी एसडीएम अपने विकासखंड में समीक्षा बैठक कर लें।

Post Author: Vijendra Upadhyay