मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह में हुई निबंध प्रतियोगिता
——————————- इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में
महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत कृषि से पोषण,शिशु एवं माँ का दूध,भोजन में पोषक तत्वों का अवशोषण एवं एनीमिया कारण व निदान विषयों पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा 11वी एवं 12वी की 85 छात्राओं ने भाग लिया ।
निबंध प्रतियोगिता श्रीमती सुनीता यादव (जिला कार्यक्रम अधिकारी) महिला एवं बाल विकास विभाग देवास के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री मोहनलाल अहिरवार,सुपरवाइजर श्रीमती रुकय्या काजी एवं ज्योति सोनी भी उपस्थित रही।प्रतियोगिता के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने उपस्थित छात्राओ को भोजन में पोषक तत्वों के महत्व एवं स्वच्छ्ता व नियमित व्ययाम से होने वाले फायदों से अवगत कराया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य सै मकसूद अली,वरिष्ठ शिक्षिका कल्पना मिश्रा उर्वशी मालवीय तथा आंगनवाड़ी केंद्र की ओर से कविता पांचाल ने किया। इस अवसर पर शकील अफगानी, सोनू बाला बैरागी, मंजू राणा एवं रानी पाटिल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सै सदाकत अली ने किया एवं आभार
संजय देवल ने माना।