कलेक्टर शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में बैठक आयोजित

माताजी टेकरी पर नियमित रूप से रात्रि में पुलिस गस्‍त लगाये – कलेक्‍टर शुक्‍ला

————-

जिले में अवैध शराब, केमिकल ड्रग्‍स, महिला अपराध, माफियाओं के विरूद्ध, जुआ सट्टा, चिटफण्‍ड, सहकारिता में गबन, सूदखोरी,मिलावट खोरो के विरूद्ध करें कार्यवाही

————–

       देवास 02 फरवरी 2022/ कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारगण उपस्थित थे।

     बैठक में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने जिले में कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि जिले में अवैध शराब, केमिकल ड्रग्‍स, महिला अपराध, माफियाओं के विरूद्ध, जुआ सट्टा, चिटफण्‍ड, सहकारिता में गबन, सूदखोरी के विरूद्ध कार्यवाही करें। खनिज माफियाओं और पटिया लगाकर खनिज ओवर लोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही करें। आबकारी, खनिज और पुलिस विभाग संयुक्‍त रूप से कार्यवाही करें। जिले में की गई कार्यवाही की जानकारी पोर्टल पर एक जैसी अपलोड करें।

     कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि उपभोक्‍ता भण्‍डार पर जाकर जांच करें और अनियमितता पाई जाने पर चोर बाजारी एक्‍ट के अंतर्गत कार्यवाही करें। जिनके मिलावट खोरो से विरूद्ध कार्यवाही कर वसूली के नोटिस दिया है, उनसे वसूली करें। मिलावट खोरो पर कार्यवाही करने के लिए दल गठित करें। कार्यवाही कर मिलावट खोरो पर एफआईआर दर्ज करें।

     कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये पार्को और माताजी टेकरी पर नियमित रूप से रात्रि में पुलिस गस्‍त लगाये। शराब की दुकानों के पास स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखे और डस्‍टबिन रखवाये। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये जिले 05 फरवरी से उपार्जन पंजीयन कार्य किया जायेगा। इस संबंध में मण्डियों और गिरदावरी की जानकारी के अनुसार ही उपार्जन का कार्य करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay