अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के 12 विद्यार्थियों को एम.बी.बी.एस. परीक्षा में मिली विशेष योग्यता

अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर द्वारा एम.बी.बी.एस परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें अमलतास हॉस्पिटल के 12 विद्यार्थी विशेष अंक के साथ उत्तीर्ण हुए, 9 विद्यार्थी नाक कान गला विभाग में व 6 विद्यार्थी आँख विभाग में उत्तीर्ण हुए।

अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अमलतास हॉस्पिटल के डीन डॉ.शरद चन्द्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ प्रशांत ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत, डॉ अभय गुप्ता,डॉ.दीपशिखा सोलंकी ,डॉ वंदना, द्वारा सभी विद्यार्थी नयन शर्मा,प्रशांति रावल, रत्नेश पोरवाल, धनंजय ,रवि नागर, प्रियांशी कुमावत,अदिति त्रिपाठ, शिवानी बंसल, सलोनी, ईशा वर्मा, दर्श जैन,प्रवेश गुंगलिया का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay