देवास 25 मार्च 2022/ शिक्षा महाविद्यालय देवास में दो दिवसीय टी.एल.एम. मेले शुभारम्भ हुआ। दो दिवसीय टी.एल.एम. मेले में शिक्षा महाविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले देवास, इंदौर, धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस दौरान शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास परिसर में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय शिक्षण अधिगम उपकरण सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही महर्षि सांदीपनि सभागृह कक्ष का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल, पूर्व प्राचार्य शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास विजय श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय श्री एस.एस. सक्सेना, डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना ने मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
प्राचार्य शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय डॉ. उमा श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अतिथियों का पुष्प गुच्छ के माध्यम से स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हीरालाल खुशाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया जाए। जिससे बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का संचार हो। विजय श्रीवास्तव ने अपने शिक्षा के प्रति विचार व्यक्त किए। इंदौर संभाग से आए सभी जिलों के निर्णायको ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय डॉ उमा श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक कर्तव्य निष्ठ होता है। जिसका मूल्यांकन विद्यार्थी करता है। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का आभार प्रदर्शनी मेला प्रभारी बनवारी लाल बैरागी ने किया। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में छात्रसंघ परिषद के अध्यक्ष विजयेंद्र सिंह कुशवाह, अशोक राठौर, पवन सोनी, राहुल वैष्णव, माधवी गुप्ता, अनुसुइया कुराडिया, जितेंद्र मालवीय उपस्थित थे।