देवास जिले की 03 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला, कायाकल्प अवार्ड,
———–
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ग्राम बाइजगवाड़ा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर-इटावा को भी मिला प्रथम अवार्ड
———–
देवास, 31 मार्च 2022/ राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु राज्य द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त वातावरण प्रदान करने तथा उच्च स्तर की मापदण्ड के अनुरूप साफ-सफाई हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप विकसित करने की शुरूआत वर्ष 2015 में की गई जिसमें स्वास्थ्य संस्थाओं को मापदण्ड के अनुरूप विकसित कर तीन स्तरीय असेसमेन्ट के उपरांत संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड हेतु चयनित किया जाता है।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में वर्ष 2021-22 मे महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय सहित जिले कि अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का कायाकल्प किया गया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों की टीम के साथ जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, देवास की औद्योगिक कम्पनियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में अनेक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई गई। साथ ही आवश्यक, उपकरण, संसाधन जुटाए गए हैं जिला अस्पताल देवास का उन्नयन/कायाकल्प कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल को तैयार किया गया जिसमे आवश्यक उपकरण संसाधनों की व्यवस्था बढ़ाई गई है। जिला चिकित्सालय में अभूतपूर्व सराहनीय कार्य किया गया है। परिणाम स्वरूप संस्था में आने वाले हितग्राहियों की संस्था के प्रति संतुष्टि स्तर में सुधार हुआ है तथा संस्था में आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-22 में कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने देवास जिले की 03 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड मिला जो हमारे जिले लिए गौरव कि बात है। राज्य में कायाकल्प अवार्ड स्वास्थ्य संस्थाओं की श्रेणी जिला अस्पताल अंतर्गत जिला चिकित्सालय देवास को द्वितीय कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ। अवार्ड राशि 20 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम श्रेणी में जिले की संस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – बाइजगवाड़ा विकासखंड कन्नौद, अवार्ड राशि 2 लाख रुपये, तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संभागवार प्रथम श्रेणी अवार्ड में उज्जैन संभाग में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र –इटावा देवास को प्रथम अवार्ड राशि रुपये 2 लाख मिलेंगे। वर्ष 2021-22 की कायाकल्प विजेता स्वास्थ्य संस्थाओं को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा कायाकल्प अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान के लिए सभी का सहयोग व सराहनीय कार्य रहा। आगामी वर्ष मे जिला चिकित्सालय को प्रथम अवार्ड मिले हम सब मिलकर तैयारी करेंगे। कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप संस्था को विकसित होने से संस्था मे उच्च स्तर की साफ सफाई, मरीजों की संक्रमण से मृत्यु, मॉरबिडिटी, हॉस्पिटल से होने वाले संक्रमण मे भारी कमी आई है। जिससे संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है।अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण के उच्च स्तर के प्रोटोकॉल के कार्यप्रणाली की उपलब्धता के फलस्वरूप बहुत कम अस्पताल कर्मचारी कोविड-19 से संकमित हुए तथा उच्च स्तर के प्रोटोकॉल के पालन से भर्ती मरीज भी जल्दी स्वस्थ हुए। सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विजयकुमार सिंह तथा आरएमओ डॉ. एमएस गौसर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को इस उपलब्धी के लिए बधाईयां दी है।
