हमेशा चर्चाओं में रहा मेढ़की रेलवे ब्रिज अब खुद के नामकरण को लेकर तरस रहा है

  • यदि देरी हुई तो क्षेत्र के नागरिक ही कर देंगे लोकार्पण
  • रहवासियों ने आंख पर पट्टी बांधकर जताया विरोध

देवास। देवास शहर से करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोडऩे वाले मेंढकी रेलवे ब्रिज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है और अब यह ब्रिज लोकार्पण का इंतजार कर रहा है, जो मई माह में होने की संभावना है। हालांकि इससे पहले इस ब्रिज के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि देवास विधायक गायत्रीराजे पवार ने इस ब्रिज को स्वीकृत कराने वाले दिवंगत सांसद स्व. मनोहर ऊंटवाल के नाम से कराने की मंशा जाहिर की है। वहीं कांग्रेस के एक नेता पं. रितेश त्रिपाठी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के माध्यम से उक्त ब्रिज का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता स्व. कैलाश जोशी के नाम से करने की मांग की है। इतना ही नहीं दिग्विजयसिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिख दिया है।

  • यदि देरी हुई तो क्षेत्र के नागरिक ही कर देंगे लोकार्पण

जब से ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है, तब से दर्जनों गांव व आधा दर्जन से अधिक कालोनी वासियों को अन्य मार्गों से होते हुए शहर में आना पड़ रहा है, जिससे उनके धन व समय की बर्बादी हो रही है। ऐसे में वे चाहते है कि अब ब्रिज पर आवागमन जल्दी शुरु हो। चूंकि अब ब्रिज बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है, ऐसे में यदि इस ब्रिज का लोकार्पण शासन-प्रशासन समय पर नहीं करता है तो हो सकता है कि क्षेत्र के लोग ही ब्रिज का लोकार्पण कर दे। 

  • रहवासियों ने आंख पर पट्टी बांधकर जताया विरोध

मेंढकी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगाने व ब्रिज को रहवासियों के लिए शीघ्र चालू करने की माँग को लेकर राजाराम नगर चाणक्यपुरी चौराहे पर कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार के नेतृत्व में रहवासियों द्वारा आँख पर पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay