मोहन वर्मा – देवास टाईम्स कॉम
आखिरकार जिला शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित
———————————
शासन के निर्देशों के विरूद्ध कार्य करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करने, गंभीर अनियिमताएं एवं लापरवाही बरतने पर कलेक्टर आशीष सिंह की रिपोर्ट पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में बताया गया कि राजेंद्र खत्री द्वारा लगातार कार्य में लापरवाही की जा रही थी। वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करते थे। इसलिए उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण उज्जैन संभाग रहेगा। साथ ही वह बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा अधिकारी खत्री का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा है और उनका नाम लेते ही लोग भ्र्ष्टाचार के किस्से बयान करने लगते थे ।