मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
इनोवेटिव स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
———————————
शहर के इनोवेटिव स्कूल के 08 विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा में पिछले दिनों सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर 16 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है ।
स्कूल प्राचार्य सैय्यद मक़सूद अली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोप स्किपिंग खेल में 14- 17 और 19 आयु वर्ष के 8 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 03 स्वर्ण,06 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है ।
पदक जीतने वालों में कुमारी अल्शिफ़ा खान,आफिया बैग,
अरमला अली,महिमा जैसवाल,नाजमा अली,अलीना शेख,और अहमद शाह शामिल थे जिन्होंने टीम मैनेजर मुशाहिद बैग तथा खेल शिक्षिका फरहीन शेख के मार्गदर्शन में ये गौरव हासिल किया ।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अनेक ईस्ट मित्रों ने बधाई दी है ।