इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव,भारतीय टीम के कोच विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि थाईलैंड के पटाया में सम्पन्न हुई वल्र्ड टूर सॉफ्टटेनिhस चैंपियनशिप एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में देवास के खिलाडिय़ों ने विभिन्न इवेंट्स में पदक जीते। सॉफ्टटेनिस के डबल्स में गौरव कदम ने स्वर्ण,अभिषेक परिहार ने मिक्स डबल्स में रजत, डबल्स व टीम इवेंट्स में कांस्य,यशपाल सिंह पवार ने डबल्स व टीम इवेंट्स में कांस्य तथा आध्या तिवारी ने सिंगल्स में स्वर्ण,मिक्स डबल्स में रजत व तुषिता सिंह सिंगल्स एवं डबल्स में कांस्य पदक जीते। तथा इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में तन्मय मेहता ने 1000 मीटर रजत व 300 व 500मीटर में कांस्य पदक जीता।
खिलाडिय़ों के देवास आने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए कहा कि देवास मे खेलों का बहुत बढिय़ा माहौल है मुझे खुशी है कि यहाँ के खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विधायक देवास श्रीमंत गायत्री राजे पवार, संघ की अध्यक्ष गौरी सिंह,राजीव खंडेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम रायसिंह सेंधव, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एस डी एम प्रदीप सोनी, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद राजेश यादव, प्रयास गौतम, श्रीमती संतोष परिहार, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, प्रवीण सांगते,विजय वर्मा, सुनील चौधरी, विपुल चौहान, जितेन्द्र मालवीय, राजेन्द्र विजयवर्गीय, प्रीती पवार,कमल सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay