सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की टीम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दूनवेली पब्लिक स्कूल, सौलन (हिमाचल प्रदेश) रवाना हुई।
उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से आने वाली 60 टीमें प्रतिभागी होगी जिसमें कि लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन अण्डर 14 एवं अण्डर 19 बालक एवं बालिका आयु वर्ग में किया जाना हैं।
प्रतियोगिता में विद्यालय के अण्डर 19 बालक आयु वर्ग में कप्तान हर्षल पवार, सौम्य निगम, हर्ष यादव एवं विशाल नायर इसी प्रकार अण्डर 19 बालिका आयु वर्ग में कप्तान कु. अंशिता बघेल, खुशी राणा, अनुषा शर्मा, मित्रा शुक्ला प्रतिभागी होंगे।
अण्डर 14 बालक आयु वर्ग में शाश्वत मंत्री, कृष्णपाल राणा, राजवर्द्धन सिंह राजपूत तथा अण्डर 14 बालिका आयु वर्ग में कु. अनुष्का राजपूत, सृष्टि नाहर, दीक्षा चैहान, इशिका शर्मा भाग लेंगे।
विद्यालय की टीम ने पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उच्च कोटि का खेल प्रदर्शन करते हुये 16 स्वर्ण पदक हासिल किये थे इस वर्ष भी खिलाड़ियों की तैयारियों को देखते हुये विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त करते हुये ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की हैं।
उक्त दल विद्यालय के कोच श्री गजेन्द्र ठाकुर व मैनेजर रोहिणी कलाम की अगुवाई में रवाना हुआ।