ऊंचाहार मे एनटीपीसी बायलर फटा

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना के बायलर की स्टीम पाइप ऐश पाइप लाइन के फटने से बड़ा हादसा हो गया है। पाइप लाइन के फटने से काम कर रहे करीब दो सौ से अधिक श्रमिक कर्मचारी गम्भीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गए। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों के मरने की खबर है, किंतु आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। एनटीपीसी अस्पताल में 100 से अधिक घायलों को भर्ती कराया है। जबकि एक दर्जन घायलों को जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भेजा गया है। हादसे के बाद सीआईएसएफ ने प्लांट की घेरे में लिया है। किसी को भी अंदर जाने पर पाबन्दी लगा दी है। हादसे के बाद पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ समेत जिले भर से एम्बुलेंस को बुलाया गया है। घटना के बाद परियोजना अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर जिले के आला अफसर समेत चिकित्सकों की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं प्लांट में फायर बिग्रेड दस्ता भी मौजूद है। घटना की बाबत एनटीपीसी प्रबंधन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply