– निगम आयुक्त की बहुत ही सराहनीय पहल – कलेक्टर
देवास। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के समस्त अधिकारियों ने एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है। इसी के तहत उज्जैन रोड़ स्थित विक्रम नगर में नगर निगम आयुक्त ने भी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7/2 को गोद लिया है। जहां बुधवार को कलेक्टर, निगम आयुक्त ने छोटे बच्चों को दीपावली पर्व के अंतर्गत उपहार प्रदान किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व में निर्देश थे की जिले में एक आंगवाड़ी केंद्र को अधिकारी गोद लेकर वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे। इसी तारतम्य में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने उज्जैन रोड स्थित विक्रम नगर की आंगवाडी केंद्र क्रमांक 7/2 को गोद लिया था। बुधवार दोपहर में आंगनवाड़ी केंद्र पर कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बच्चों को दीपावली उपहार प्रदान किए। इस मौके पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि निगम आयुक्त की बहुत ही सराहनीय पहल है, उन्होंने इस आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है, इस प्रकार से सभी अधिकारियों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए और इस प्रकार का कार्यक्रम शेष आंगवाड़ी केंद्रो पर करना चाहिए। इस मौके पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, परियोजना अधिकारी एमएल अहिरवार, पर्यवेक्षक मैडम ज्योति गोयल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता पांचाल, आंगनवाड़ी सहायिका निशा लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।