देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में नवीन कबड्डी कोर्ट का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन स्टार स्पोर्ट्स के प्रो कबड्डी लीग के प्रजेंटर एवं कमेंटेटर कुणाल सलूजा द्वारा किया गया। कुणाल सलूजा का विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
देवास में प्रथम बार इण्डोर सिंथेटिक कबड्डी कोर्ट बनाया गया हैं जिसमें कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद मिलेगी, जो कि आगे चलकर प्रो-कबड्डी लीग आदि जैसे आयोजनो मे भी भाग ले सकते हैं।
उद्धाटन के अवसर पर विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। श्री कुणाल सलूजा ने मैच के पश्चात खिलाड़ियों को प्रोफेषनल कबड्डी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको खेल के बारे में उपयोगी टिप्स दिये।