मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
चालीस बरस बाद देवास की किसी खिलाड़ी का रणजी ट्रॉफी में हुआ चयन
——————————–
देवास। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के विकेटकीपर व बल्लेबाज अजय रोहरा को मप्र की रणजी ट्रॉफी टीम में चुना गया है। अजय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन ओझा का स्थान लेंगे और आगामी मैचों में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। अजय एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, इनके पिता राजकुमार रोहरा भी जिलास्तर पर क्रिकेट में देवास का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके पूर्व अजय 15, 19 व 23 वर्ष आयु समूह में उज्जैन संभाग की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मप्र की टीम में चयनित हो चुके हैं। यह जानकारी मंगलवार को देवास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं उज्जैन संभागीय क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉ. महेंद्रसिंह सिकरवार (डीआईजी आजाक भोपाल) व सचिव देवास जिला क्रिकेट संघ अरुण रघुवंशी ने प्रेसवार्ता में दी। इस अवसर पर बताया गया कि देवास शहर से महाराज कृष्णाजीराव पवार, अब्दुल वहीद एवं सुनील व्यास पूर्व में रणजी ट्रॉफी में चयनित हो चुके हैं। अजय का चयन करीब 40 वर्षों के अंतराल के बाद हुआ है। अजय ने अपना प्रशिक्षण देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन से ही प्राप्त किया है। वर्तमान में अजय अंडर 23 की मप्र टीम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच खेल रहे हैं जिसमें मंगलवार को ही उन्होंने 68 रन बनाए। प्रेसवार्ता में चामुंडा क्रिकेट क्लब अध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला संघ के कुमेरसिंह वर्मा, श्रीकांत बक्षी, श्रीकांत उपाध्याय, आदिल पठान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला संघ के उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली ने दी।