मतदाता जागरूकता के लिए देवास शहर में सायक्‍लॉथॉन का हुआ आयो‍जन

(विधानसभा निर्वाचन-2023)
————-
मतदाताओं को कलेक्टर गुप्‍ता ने दिलाई मतदान की शपथ, शत प्रतिशत मतदान की अपील की
————–
देवास, 19 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए देवास जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजि‍त की जा रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में देवास शहर में सायक्‍लॉथॉन का आयो‍जन किया गया। साइकल रैली सयाजी द्वार से प्रारम्‍भ होकर नावेल्‍टी चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, जनता बैंक, सुपर मार्केट, नयापुरा, नाहर दरवाजा, केपी कॉलेज, भोपल चौराहा, बस स्‍टेंड, एसपी ऑफिस होते हुए सयाजी द्वार पर समाप्‍त हुई। मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकल रैली में कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता, एसपी संपत उपाध्‍याय, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास बिहारी सिंह सहित अन्‍य अधिकारी एवं नागरिकगण एवं बच्‍चे शामिल थे।

रैली के पश्चात सयाजी द्वार पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने मतदाताओं मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता अभियान में चलाये जा रहे हस्‍ताक्षर अभियान में मतदान के लिए हस्‍ताक्ष किये। जिले के नागरिकों से मतदान के प्रति जागरुक रहने की अपील भी की।

Post Author: Vijendra Upadhyay