सपा करेगी प्रदेश में भाजपा का मुकाबला
———————————
मोहन वर्मा –98275 03366
समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार वर्ष 2018 में होने वाले प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सिलसिले में सपा प्रदेश भर में सक्रिय होकर संभागीय सम्मलेन कर रही है. माह दिसम्बर में अखिलेश यादव प्रदेश का दौरा भी करेंगें जहाँ आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से विमर्श कर सदस्यता अभियान को तेज किया जायेगा. ये बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरीसिंह यादव ने देवास में हुई एक पत्रकार वार्ता में कही. यादव देवास में हुए संभागीय सम्मेलन में भाग लेने आये थे.
यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा के विरूद्ध जबरदस्त जनाक्रोश है और इन चुनावों में शिवराजसिंह की बिदाई तय है . प्रदेश में बिजली, क़ानून व्यवस्था, किसानों की बुरी स्थिति के साथ महिलाओं के प्रति अपराधों में भी ईजाफा हुआ है .जिस गो माता की बात भाजपा करती है उसी गौवंश की स्थिति प्रदेश में बदतर है .
सपा के प्रदेश अध्यक्ष गौरीसिंह यादव ने एक सवाल के जवाब में मुलायम सिंह और अखिलेश की लड़ाई को मीडिया की उपज बताया. यादव के अनुसार उत्तर प्रदेश में हो रहे कामों को अखिलेश यादव के द्वारा शुरू किये गये काम बताये जिसका श्रेय भाजपा ले रही है उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है .
सपा प्रदेश में आने वाले दिनों में शहडोल,ग्वालियर,गुना,इन्दौर, भोपाल में संभागीय सम्मलेन करने जा रही है और देवास में हुआ सम्मेलन इसी कडी का एक कदम है जिसमे देवास के अलावा,शाजापुर,आगर और उज्जैन के सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया आने वाले दिनों में सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद किया जायेगा