ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया नववर्ष 

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया नववर्ष

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मोती बंगला में गुरुवार को नववर्ष मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को केक काटकर शुभकामनाएं दी। मिलन कार्यक्रम में केंद्र संचालिका भगवती दीदी ने कहा कि यह साल नहीं बल्कि युग बदल रहा है। नए युग की शुरुआत हम सभी सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल पुराने वर्ष को विदाई देनी है, बल्कि उसके साथ-साथ हमें हमारे मन के अंदर जो भी पुरानी कड़वाहट भरी बातें, पुराने दुख देने वाली यादें, नफरत, घृणा, एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना, आपसी मन-मुटाव इन सब को विदाई देकर अपने जीवन में नए संस्कारों को, प्रेम, सद्भावना और एक दूसरे को आगे बढ़ाने की भावना को लाकर नएवर्ष की बधाई देनी हैताकि नववर्ष मनाने के साथ-साथ हम अपने जीवन में भी कुछ नया बन पाए और इस समाज को ,इस दुनिया को भी पुन: नई दुनिया स्वर्ग बना पाएं, जो स्वयं परमपिता परमात्मा शिव का इस धरा पर अवतरित होकर राजयोग के माध्यम से नई दुनिया स्वर्ग लाने का कार्य है।

Post Author: Vijendra Upadhyay