श्री प्रयागराज धाम (जवाहर चौक) से श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार) तक निकलेगी रंगारंग फाग यात्रा

श्री प्रयागराज धाम (जवाहर चौक) से श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार) तक निकलेगी रंगारंग फाग यात्रा

देवास/ सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में पारंपरिक श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा इस बार और भव्यता के साथ निकलेगी। फाग यात्रा श्री प्रयागराज धाम (जवाहर चौक) से दिनांक 19 मार्च 2025, बुधवार,सुबह 10:30 बजे आरती के साथ आरंभ होगी! जिसमें विशेष आकर्षण। कड़ाबीन,शिव पार्वती,रंगों से सरोबर तोप,श्री राधा कृष्ण+गोपिया,भजन गायिका, आदिवासी भगोरिया,अय्यपा टोली,इस्कॉन टोली,भजन गायक,पंजाबी भांगड़ा,मातृशक्ति द्वारा ब्रज की लठमार होली के साथ रंग गुलाल और कलर के टैंकर द्वारा रंगों की बौछार होगी। विशेषकर प्रयागराज के महाकुंभ से लाया त्रिवेणी संगम का जल सभी पर छीटा जायेगा आकर्षण का केंद्र रहेगा।विशेष रूप से किन्नर समाज उपस्थित रहेगा। फाग यात्रा के लिए शहर के सभी जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जगह- जगह,मोहल्ले में मातृशक्तियों द्वारा लगातार बैठक ले कर सभी को फाग यात्रा में आमंत्रित किया जा रहा है। हर व्यक्ति निकलने वालीं फाग यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर है यह यात्रा नयापुरा,तुकोगंज रोड,जनता बैंक चौराहा,सुभाष चौक,नॉवेलटी चौराहा MG रोड होते हुवे श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार) पर बाबा विश्वनाथ की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।सामाजिक समरसता मंच देवास की सभी धर्म प्रेमी जनता एवं मातृशक्तियों से अनुरोध करता है कि अपने परिवार,ईस्ट मित्रों सहित सम्मिलित होकर निकलने वाली फाग यात्रा एवं रंगोउत्सव का आनंद ले। उक्त जानकारी मंच के आर.पी.मिश्रा ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay