25वें नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2017 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है।
प्रथम राऊंड में 850 प्रोजेक्ट में से 34 प्रोजेक्ट द्वितीय राउंड में सेलेक्ट होकर पहुंचे, जिसमे मध्यप्रदेश के देवास शहर से ब्राइट स्टार प. हा. से. स्कूल के आज़म मुनीर खान क्वालीफाइ हुए, अब आज़म दूसरे राउंड में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष अब्दुल बारी सचिव शब्बीर अहमद, समस्त पदाधिकारी, स्कूल प्राचार्य इरफाना कुरेशी एवं विद्यालय स्टाफ ने बधाई दी।