मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्त में.
———————————
देवास में पिछले कई दिनों से एटीएम कार्ड बदलकर, पासवर्ड बदलने के बहाने से लोगों को ठगे जाने की वारदातें हो रही थी और पुलिस शातिर ठग की तलाश में थी पुलिस ने आज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशाल पिता सुरेश धनगर निवासी नवलगाँव नेमावर हाल मुकाम कृष्ण नगर,देवास को गिरफ्त में लिया है जो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए एटीएम पर ठगी को अंजाम देता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल आज स्टेशन रोड स्थित एक एटीएम पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जहाँ से उसे गिरफदार किया गया. आरोपी विशाल के पास से दूसरों के कई एटीएम कार्ड्स भी मिले है.पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है
बदमाश से अब तक मिली जानकारी के अनुसार पहले उसने मोती बंगला स्थित एटीएम पर रूपये निकालने गये शहर के इटावा क्षेत्र निवासी सिकंदर शाह का एटीएम बदलकर खाते से 58 हजार रूपये निकले थे, दूसरी बार गजरा गियर्स चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर रूपये निकालने गये कमल चौहान निवासी उंडासा माधवपुर का कार्ड बदलकर 6 हजार रूपये निकल लिए थे.तीसरी बार में बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम से देवास केपी कालेज के चपरासी पर्वत सिंह का कार्ड बदलकर सवा लाख रूपये निकलना भी कबूल किया है .
पुलिस के लिए सरदर्द बन रही एटीएम से कार्ड बदलकर पैसे निकालने की घटनाएँ एक बड़ी चुनौती साबित हो रही थी .आईटीआई देवास से कम्पूटर ओपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा विशाल एटीएम पर मदद के लिए खड़े व्यकिति की मदद के बहाने उसका एटीएम बदल लेता था. गिरफ्दारी के बाद तफ्तीश में विशाल हर घटना की सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. विशाल को गिरफ्दारी के बाद 11 जनवरी तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.